ईशान जल्दी से अपनी बाइक निकालता है और नक्ष के भेजे हुए एड्रेस पर जाता है। जैसे ही वो बाइक रोकता है,तो देखता है कि नक्ष बाहर ही खड़ा हुआ है। तभी नक्ष आकर उसके गले लग जाता है। दोनो कुछ देर वही पर बातें करते है और फिर ईशान बोलता है कि;ईशान - गजब सरप्राइज़ दिया तूने तो यारा! नक्ष - चल पहले अंदर, फिर बातें करते है यारा! ईशान - नही यार, थोड़ी देर में वापस आऊंगा मैं! अभी जीजू की कंपनी जाना है। दीदी का पहला एल्बम लॉन्च होने वाला है, तो उन्होंने बुलाया है। अब बाइक से सीधा