छुपा हुआ इश्क - एपिसोड 2

छुपा हुआ इश्क़ — एपिसोड 2“रत्नावली का रहस्य”---भाग 1 – हवेली के भीतर पलायनबाहर बारिश और तेज़ हो चुकी थी। बिजली की गड़गड़ाहट हवेली की दीवारों में गूंज रही थी।आदिल ने माया का हाथ कसकर थामा, और दोनों हवेली के भीतर की ओर भागे — उन संकरे, धूल भरे गलियारों से होते हुए जहाँ हर दीवार जैसे किसी रहस्य की पहरेदारी कर रही थी।दीवारों पर पुरानी नक्काशियाँ थीं — कुछ अस्पष्ट, कुछ लगभग मिट चुकीं।लेकिन तभी माया की नज़र एक पैटर्न पर पड़ी।वो वही चिन्ह था… जो उसके sketchbook में बना था।तीन वृतों के बीच एक अधखिला कमल, और