एपिसोड 36 — “रूह की ख़ामोशियाँ, दिल की गूँज” (कहानी: मेरे इश्क़ में शामिल रुमानियत है) --- 1. नीले आसमान का रहस्य दरभंगा की हवेली के ऊपर आसमान आज कुछ अलग था। नीली लहरों जैसी रोशनी हवेली के चारों ओर घूम रही थी — मानो हवेली किसी अनदेखे रहस्य की रक्षा कर रही हो। रूहाना ने बरामदे से ऊपर देखा। “अर्जुन जी… ये आसमान ऐसा क्यों है?” अर्जुन कुछ क्षण चुप रहा, फिर बोला — > “कभी-कभी आसमान वो सब दिखा देता है, जो ज़मीन छुपा लेती है…”