*मां*एक ऐसा शब्द जो अपने आप में ही सम्पूर्ण हे इसे समझने के लिए किसी और शब्द की जरूरत नहीं होती।"मां एक ऐसा शब्द जिसके आगे देवता भी नतमस्तक है"मां की ममता पाने को देवता भी धरती पर अवतरित हुए हैं।मां...मां होती है चाहे फिर वह इंसान की हो या किसी पशु पक्षी की हो ।सुना है भगवान हर वक्त आपके समक्ष नहीं रह सकते इसलिए उन्होंने मां को बनाया है।मेरी यह कहानी एक सत्य घटना पर आधारित है 'एक मां की भावना ने मेरे मन को छू लिया था इसलिए मैंने उसे अपने शब्दों से व्यक्त करने की कोशिश की