कॉलेज के एक कोने में एक लड़का खड़ा था…हुडी पहने, लंबाई 6’2”, गेहुँआ रंग, चेहरे पर सन्नाटा और आँखों में गहराई — जैसे कोई रहस्य छिपा हो। बो था Reyansh Oberai, एशिया का सबसे बड़ा बिज़नेस टाइकून और सबसे खतरनाक माफिया किंग।बाहर से शांत, पर अंदर से आग।उसकी ठंडी सिल्वर आँखें जैसे किसी की रूह पढ़ लेती थीं।कभी किसी ने उसे मुस्कुराते नहीं देखा था — शायद वो मुस्कान उसकी दुनिया से जा चुकी थी।उसी वक्त कॉलेज की एक प्रोफेसर जल्दी में क्लास की ओर जा रही थीं, तभी एक लड़की Reyansh से टकरा गई।वो थी Bani Mehra — दूध