किसी पुराने जमाने की बात है जब एक छोटे से गांव में एक नेक और परहेजगार बुजुर्ग रहते थे। उनका दिल अल्लाह की इबादत में लगा रहता था और लोग उन्हें बड़ी इज्जत से देखते थे। गांव में जिन्नात का साया उस गांव में कई सालों से एक डरावनी अफवाह चल रही थी। एक ताकतवर जिन्न लोगों को परेशान करता था। कई लोग गायब हो चुके थे और जो बचकर लौटे वे बुरी तरह डर गए थे। गांव के लोग रात में घरों से बाहर निकलने से कतराते थे। बुजुर्ग का हौसला एक दिन गांव के सबसे नेक और अल्लाह