एक-रात एक-राज़ - 16

  • 177

"अगली सुबह"करीब 11 बजे आरोही ..जान्हवी आनाथ आश्रम मे पहुंची….मुझे राधिका मैम  से मिलना है, आरोही ने गेट पर खडे गार्ड से कहा…जी आप अंदर चले जाइए मैडम अंदर ऑफिस मे बैठी है, क्या मै अंदर आ सकती हूं, आरोही ने दरवाजे पर खडे रहकर कहा…आ जाइए…(उस औरत ने चश्मा निकाल कर, एक नजर आरोही को देखते हुए…बताइए क्या उम्र है बच्चे की?? “उस औरत ने कहा”मैम मै यहां किसी बच्चे को लेकर नही आई, मै कुछ पूछने आई हूं…अच्छा तो आप बच्चा गोद लेना चाहती है?? नही मैम , मै यहां किसी बच्चे की जानकारी लेने आई हूं…नही, हम ऐसे किसी