पारियों की कहानी

पारियों की कहानीएक छोटा सा गाँव था, जहाँ के लोग हमेशा खुश रहते थे। लेकिन गाँव के पास एक पुराना जंगल था, जिसके बारे में लोग कहते थे कि वहाँ परियाँ रहती हैं। बचपन से ही रिया को परियों में विश्वास था। हर रात, वह छुप-छुप कर जंगल के पास जाती और चाँद की रोशनी में पेड़ों के बीच की खामोशी में परियों की कहानियाँ सुनती।रिया के लिए वो कहानियाँ सिर्फ कहानियाँ नहीं थीं, बल्कि एक सपना था – एक दिन वह परियों से मिलने जाएगी। उसके स्कूल के दोस्तों को लगता था कि रिया का ये सपना बस बचपन