अधुरी खिताब - 31

️‍️ एपिसोड 31 — “रूह की कलम”कहानी: अधूरी किताब ---1. दरभंगा की हवेली में स्याही की गंधदरभंगा की पुरानी हवेली आज फिर सन्नाटे में डूबी थी।चारों ओर बस टिमटिमाते दीयों की लौ, और हवा में स्याही जैसी गंध।रूहानी सेन अपनी नोटबुक लेकर उस कमरे में दाखिल हुई —वही कमरा जहाँ कभी “काव्या सेन” की आख़िरी फुटेज रिकॉर्ड हुई थी।टेबल पर किताब रखी थी —> “The Forgotten Author – Shadow Edition”By Kavya Senरूहानी ने हल्के से फुसफुसाया —“काव्या दी… तुम्हारे साथ क्या हुआ था?”किताब अपने आप खुल गई।पहला पन्ना काँपा, और एक नीली रेखा उभरी —> “अब तुम्हारी बारी है, रूहानी…”रूहानी पीछे