थोड़ी देर के बाद वह शख्स फिर से कहीं जाने के लीये नीकला लेकिन इस बार वह ज़ेबा को अपने साथ लेकर जाने लगा. बादल ने देखा तो वह फिर से उनका पीछा करने के लीये तैयार हो गया था. तभी ज़ेबा ने बादल की खिड़की की ओर देखा वह यह जानती थी के बादल उसे और उस शख्स को जरुर देख रहा होगा. तो ज़ेबा ने बादल की खिड़की की ओर देखते हुे कुछ नीचे जमीन पर गीरा दिया था. बादल ने वह देखा और उनके पीछे जाने का अपना इरादा थोड़े देर के लीये बदल दिया. वह शख्स