सियोल की सुबह…"StarWave Entertainment" के गेट के बाहर सैकड़ों लोग लाइन में खड़े थे।लेकिन भीड़ के बीच सिर्फ़ दो लोग सबकी नज़र खींच रहे थे –जिया – चमचमाती कार से उतरी, डिज़ाइनर जैकेट पहने, गले में महंगे हेडफोन।आत्मविश्वास उसकी चाल में साफ़ झलक रहा था।तनमय – पुराने स्नीकर्स और सिंपल कपड़े, लेकिन आँखों में आग।उसके लिए ये मौका सबकुछ था।---पहली भिड़ंतऑडिशन हॉल में लिस्ट लगी थी।तनमय ने देखा –जिया – Singing & Rapउसकी भौंहें सिकुड़ गईं।"यानी मीना को सीधी टक्कर मिलेगी… और ये अमीर लड़की ज़रूर पैसे से सब खरीद लेगी।"तभी जिया वहाँ आ गई। उसने नोटिस किया कि तनमय