तेरे मेरे दरमियान - 18

मोनिका: - पापा । ये आपके हाथ मे किसका शादी का कार्ड है ?रघुनाथ :- तुम खुद ही दैख लो ।इतना बोलतर रघुनाथ कार्ड को अपनी बेटी मोनिका के हाथ पर दे देता है । मोनिका कार्ड को खोलकर पड़ने लगती है जिसमे आदित्य और जानवी का नाम था ।मोनिका: - ये कैसे हो सकता है । उस गरीब फटीचर की शादी अशोक मुखर्जी के बेटी जानवी के साथ । जानवी ने एक गरीब को कैसे चुन सकती है । रघुनाथ: - दैखा क्या गेम खेला उसने । तुझे छोड़कर उसने एक अमिर लड़की को फसा लिया । मोनिका ये जानकर बहोत