मोनिका :- ये तो विकास है । पर ये जानवी का हाथ ऐसे क्यों पकड़ा है । और ये विकास यहां पर बिना इंवाईट के कैसे आ गया । कुछ गड़बड़ है ।जानवी :- हाथ छोड़ो मैं कहती हूँ ।विकास: - क्यो जानवी । ऐसा क्या हो गया जो तुम मुझसे बात तक नही कर रही हो । मैने ऐसा क्या कर दिया । अच्छा तो क्या तुम्हें कोई पंसद आ गया ।जानवी :- विकाश ये क्या बोल रहे हो ?विकास: - अगर ऐसी बात नही है तो चलो मेरे साथ अभी ।इतना बोलकर विकाश जानवी को जबरदस्ती वहां से