अपना बना ले पिया - 4

(401)
  • 2.2k
  • 888

अब आगे...राघव आरव को ले कर वहां से जा चुका था। वही वैदेही उसे जाते हुए देख रही थी।  उसका मन पूरी तरह से भारी हो चुका था । उसने अपने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसके ससुराल में उसका पहला दिन ऐसा होगा ... । वो उदास थी।  लेकिन घर के सभी लोग भी बहुत परेशान थे।  खास कर के मीनाक्षी जी ... वो ही वैदेही को पसंद करके लाई थी। और उस से कहा था कि उसे यहां किसी तरह की तकलीफ नहीं होगी।  लेकिन वो देख चुकी थी कि एक ही दिन में वो किस