एक-रात एक-राज़ - 15

  • 111

तुम सच कह रहे थे।समर ,आदित्य मेरे साथ सिर्फ टाइम पास कर रहा था, और अब मै उसे हमेशा के लिए छोड़कर तुम्हारे पास आना चाहती हूं…तुम सच कह रही हो आरोही, मै बहुत खुश हूं तुम्हारे इस डिसिजन से, मै तुम्हे आदित्य से ज्यादा खुश रखूंगा। “वो आरोही को जबरदस्ती हग करते हुए बोला” फिर आचानक एक दिन आदित्य का फोन आया, मै तुमसे मिलना चाहता हूं।पर अब मै तुमसे कभी मिलना भी चाहती, बस एक बार…. “आदित्य ने कहा”ओके ।मै तुमसे शादी करना चाहता हूं,तुमने अपने घर वालो को मना लिया??नही आरु, पर अब मै तुमसे शादी करना चाहता हूं, हम