नीलम कुलश्रेष्ठ पंजाब शिक्षा विभाग से सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार पाने वाले पंजाब के सुप्रसिद्ध साहित्यकार निरंजन सिंह सैलानी जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। आपने कहानियां ,कवितायें ,आलेख लिखे हैं। अब तक आपकी 42 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकीं हैं। जिसमें एक बहुत उल्लेखनीय पुस्तक है ,वह है` पंजाब की बोलियों `का संकलन। इस नाम से बहुत कम लोग परिचित होंगे। कुछ लोग ढोल,मजीरे ,खड़ताल बजाकर अक्सर बरात में या किसी शुभ अवसर पर इन्हें गाते हैं। शादियों में अक्सर ये दल बैंड का काम करता है। ये बोलियां कहीं पंजाबी समाज से विलुप्त न हो जायें इसलिए इन्हें अपनी