ये पायल क्यों बजे शाम का समय था। कॉलेज कैंपस में हल्की-हल्की हवा बह रही थी। पेड़ों की पत्तियाँ सरसराहट कर रही थीं और आसमान हल्के नारंगी रंग से सजा हुआ था। आकाश भीड़ से दूर कैंटीन के एक कोने में बैठा किताब पढ़ने का नाटक कर रहा था, जबकि उसकी नज़रें बार-बार उसी तरफ जाती थीं—जहाँ वो बैठी थी।वो... अनिका।कक्षा की सबसे चुलबुली, सबसे हँसमुख और सबसे मासूम लड़की। उसके पैरों में हमेशा चांदी की पायल खनकती रहती थी। जब भी वो कॉलेज के गलियारे से गुजरती, तो हर कदम पर छन-छन की आवाज गूंज जाती।आकाश कई दिनों