क्या कहूं सच..???

**** कड़वा सच है ये एक वफादार औरत को एक मर्द संभाल नहीं सकता है ****उसका ख्याल रखना, उसकी फिक्र करना , छोटी छोटी बातों पर जिद करना , और तो और बहुत लड़ाई करना ।रिश्ते को टॉक्सिक साबित कर देता है लड़कों की नजरों में।क्यों मेरी वफादारी तुम्हें बोझ लगी या यूं कहूं लगती है?"तुम्हें पता है?आज बहुत देर तक सोचती रही... आखिर क्यों, जब मैं पूरे दिल से तुम्हारे साथ रहना चाहती हूं , तुम्हारे हर सुख-दुख में, हर लड़ाई में, हर उम्मीद में सिर्फ तुम्हारा हाथ थाम कर तेरे साथ खड़ी  रहना चाहती हूं। फिर भी तुम्हें