थामा फिल्म रिव्यू

  • 84

थामा ओ रामा रामा। क्या फिल्म बनाई है? क्यों , कब, कहां , कैसे?अनेक प्रश्न आपके दिलों दिमाग पर मंडराने लगेंगे जब आप यह फिल्म देखकर सिनेमाघरों से बाहर निकलेंगे। आयुष्मान खुराना और नेशनल क्रश रश्मिका मन्दाना को लीड रोल में लेकर ट्रेडिंग टॉपिक हॉरर कॉमेडी पर बनाई इस फिल्म से दीपावली की छुट्टियों में उम्मीदें लगाई गईं थीं, क्या हुआ उन उम्मीदों का?रश्मिका मन्दाना आज कल नेशनल क्रश बनीं हुईं हैं। उनकी फिल्में साउथ में सुपर हिट हो चुकीं हैं और पुष्पा में उनके काम को बहुत सराहना मिली है। हिंदी फिल्मों में उनको बड़ी फिल्में मिल चुकी हैं