दीवारें तोड़ती मोहब्बत - 10

भाग 10: फ़ैमिली होम का रहस्य और माली का सच अगले दिन सुबह, अनायरा वीर के 'फ़ैमिली होम' प्रोजेक्ट की साइट पर जाने के लिए निकल पड़ी। वीर ने उसे सिर्फ़ एक पता और चाबी दी थी, साथ ही यह निर्देश भी कि वह शाम तक साइट का 'माहौल' समझकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करे।यह जगह शहर की भागमभाग से बहुत दूर, हरी-भरी पहाड़ियों के किनारे थी। जहाँ वीर कंस्ट्रक्शन के दूसरे प्रोजेक्ट्स कांच और स्टील से बने थे, वहीं यह साइट बेहद शांत, प्राकृतिक और निजी थी। वहाँ केवल नींव रखी गई थी और एक छोटा-सा पुराना फार्महाउस जैसा ढाँचा