भाग 4: "परफेक्ट कॉफी का इम्तिहान" अनायरा की पहली असिस्टेंट ड्यूटी—एक परफेक्ट कॉफी बनाना—उसके लिए लगभग अपमान जैसा था। वह वीर के केबिन से बाहर निकली और गुस्से में सीधे पेंट्री की ओर बढ़ी। उसका दिमाग उबल रहा था। ‘कॉफ़ी! मुझ जैसे डिज़ाइनर से कॉफ़ी बनवा रहा है। यह आदमी मेरा आत्म-सम्मान तोड़ने पर तुला है।’पेंट्री में घुसते ही उसने खुद को संभाला। उसे पता था कि गुस्सा ही वीर का पहला हथियार है। अगर उसने अपनी हताशा दिखा दी, तो वीर जीत जाएगा। उसने खुद से कहा, “शांत, अनायरा। यह बस एक टेम्परेरी टास्क है। इसे भी अपनी डिज़ाइन की