भाग 2: सौदे की शर्तपिछले भाग में वीर और अनायरा के बीच ज़बरदस्त टकराव हुआ था। अनायरा ने वीर के घमंड को ठुकराते हुए उसे अपने ऑफिस से जाने के लिए कह दिया था।केबिन का सन्नाटा अभी भी वीर की आखिरी चुनौती की गूँज से भरा हुआ था: "मैं जो चाहता हूँ, उसे पाकर ही रहता हूँ। हर हाल में।"अनायरा ने ठंडी साँस ली। उसे पता था कि वीर केवल धमकी नहीं दे रहा था। ‘वीर कंस्ट्रक्शन’ केवल भारत में ही नहीं, बल्कि एशिया में सबसे बड़ा नाम था। इस प्रोजेक्ट को ठुकराना, मतलब जानबूझकर अपने करियर के सबसे बड़े