दीवारें तोड़ती मोहब्बत - 1

भाग 1: एक ज़िद, एक घमंडसर्द हवा का एक झोंका खिड़की के खुले हिस्से से घुसा और अनायरा के करीने से सजे ऑफिस में हल्की-सी हलचल मचा गया। उसने अपने बाल एक कान के पीछे झटकते हुए सामने रखे डिज़ाइन पोर्टफोलियो पर फिर से नज़र डाली। यह सिर्फ़ पोर्टफोलियो नहीं था—यह उसका सपना था। ‘वीर कंस्ट्रक्शन’ का अगला सबसे बड़ा प्रोजेक्ट।बाहर रिसेप्शन एरिया में दो मिनट से चल रही बहस की आवाज़ अब उसके केबिन तक पहुँच रही थी। अनायरा ने माथे पर बल डाला। शोर उसे बिल्कुल पसंद नहीं था, खासकर तब जब वह इतने महत्वपूर्ण काम पर ध्यान