एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा - 32

जैसे ही फ्लाइट लैंड हुई, उसका दिमाग सिर्फ एक नाम पर अटका था — प्रकृति।पर तुरंत खुद को रोकते हुए सोचा, “नहीं, अब उसे इस सब में नहीं घसीटूंगा।”उसने तुरंत कबीर को कॉल किया।कबीर (फोन उठाते हुए): “हाँ भाई, बोल रिधान…”रिधान: “Bhai, मुझे कुछ मिला है… एक loophole।”कबीर: “क्या मिला?”रिधान: “Tu मिल, फिर बताता हूँ।”कबीर: “अभी? It’s late…”रिधान: “Tu बता, मैं आ रहा हूँ।”कबीर कुछ पल चुप रहा, फिर देखा प्रकृति सामने नोट्स पलट रही थी।कबीर (धीरे से): “कल मिलते हैं… थोड़ा important काम चल रहा है।”रिधान के होंठ सख्त हो गए। उसकी चुप्पी में एक गहरी गंभीरता थी।कबीर ने