अधुरी खिताब - 29

️ एपिसोड 29 — “रूह का अगला अध्याय”(कहानी: अधूरी किताब)---1. स्याही की वापसीरियान कपूर गायब हुए तीन दिन बीत चुके थे।उसका कमरा अब सील था — पुलिस ने कहा, “ये केस आत्महत्या जैसा लगता है।”लेकिन पड़ोसियों ने उस रात कुछ और सुना था…> “टिक... टिक... टिक...”वही पुराना टाइपराइटर की आवाज़।जब दरवाज़ा खोला गया — वहाँ कोई नहीं था,बस एक नई किताब रखी थी —कवर पर लिखा था —> “The Forgotten Author – Part II”By Riaan Kapoorरियान तो कहीं था ही नहीं,मगर उसकी लिखावट अब भी ज़िंदा थी।---2. अन्वी का आगमनअगले दिन, दिल्ली यूनिवर्सिटी की रिसर्च स्कॉलर अन्वी राठौर वहाँ पहुँची।वो