( _/)( • .•)( > Oye hoye केसे हो मेरे यारों और उनकी बहनों उम्मीद है कुंवारी ही होंगी मेरे लिए चलो मेरे छोटे से मजाक को साइड में रख next ep में आगे पढ़ो,,,,और जिस आदमी को लेकर वो सुनिता पर इल्जाम लगाए जा रहा था वो भी वही आराम से खड़े होकर तमाशा देख रहा था। सही समझे ये और कोई नहीं राहु ढोढरे ही था।भीड़ जमा हुए तमाशे का मजा ले रही थी तो वही एक नन्ही सी जान अपनी नन्हीं बड़ी बड़ी आखों से अपनी खुशियों से भरी दुनिया उजड़ते देख रही थी। लेकिन समझ