( __/)( • . •)( > तो यारो और दिलदारो,next ep मे पधारो।ये हैं राह ढोढरे उम्र 49 मस्ती का सौतेला बाप जिसके आवाज से भी मस्ती को नफरत है बाप मानना तो छोड़ो ही ये एक no का दारू बाज बेवड़ा है। अपनी इज्जत प्यारी है इसे लेकिन दूसरे की इज्जत गालियों से करता है साला बेवड़ा मस्ती को इससे क्यू हद से ज्यादा नफरत है ये राज आगे स्टोरी में खुलेगा। अब आगे,,,,,,सुनिता जी भड़कते हुए "तेरी हिम्मत भी कैसे हुई मेरे घर के दरवाज़े पर खड़े मेरे ही बच्चों पर हाथ उठाने की,,दिया किसने तुझे ये हक?