थ्री बेस्ट फॉरेवर - 47

( _/)( • .•)( > हेलो होलाला यारो और यारियो next ep लेकर हाजिर है स्टोरी का चौकीदार और आपका यार बंकू होनहार मजे लेकर पढ़िए।"म,, मैं मैं मन,, मनीष आप कौन ?" अब आगे,,,,मनीष का सवाल सुन वो आदमी गुस्से में चीखा "साले उल्टा सवाल करेगा"  उसकी आवाज हॉल तक पहुंच गई। तो जाहिर है रियू मस्ती चिहुंक उठी पर मस्ती कुछ ज्यादा ही क्युकी ये आवाज उसके बुरे अतीत से जुड़ा हुआ था।"ये आवाज,, ये आवाज फिर नही वो नही हो सकता" वो मन ही मन सच्चाई को झुठलाए जा रही थी की रीयु उसे हिलाते हुए "कहा खोई है