एक अनोखी लव स्टोरी “ये मैं कहाँ हूँ? मैं तो अपने कमरे में नींद की गोली लेकर सोई थी. मैं यहाँ कैसे आ गई? किसका कमरा है ये?” आँखें खुलते ही सुमन के मन में हज़ारों सवाल घूमने लगते हैं. एक अंजाना भय उसके मन को घेर लेता है. वो कमरे को बड़े गौर से देखती है. "क्या मैं सपना तो नहीं देख रही?" सुमन सोचती है. "नहीं, नहीं, ये सपना नहीं है... पर मैं हूँ कहाँ?" सुमन हैरानी में पड़ जाती है. वो हिम्मत करके धीरे से बिस्तर से खड़ी होकर