अगले दिन अस्पताल में सब कुछ पहले जैसा था — पर Raj और Anaya के बीच कुछ भी पहले जैसा नहीं रहा।कभी जो conversations सहज होती थीं, अब वो थोड़ी रुक-रुक कर निकलती थीं।Raj rounds पर था, Anaya reports संभाल रही थी, पर दोनों के बीच एक ख़ामोश awareness चल रही थी — कि बारिश वाली रात ने कुछ अनकहा छोड़ दिया है।Raj ने Anaya को कॉरिडोर में देखा — वो patients को समझा रही थी, उसकी आवाज़ में वही compassion, वही warmth थी।पर आज Raj की नज़रें कुछ ज़्यादा देर तक उस पर टिक गईं।“Focus, Raj,” उसने खुद से