पिचाश एक प्रेम कहानी

  • 1.7k
  • 1
  • 648

रात का अंधेरा धीरे-धीरे अपने पंख फैलाए हुए था। हवा में ठंडक थी और जंगल के बीच से आती झींगुरों की आवाज़ उस सन्नाटे को और गहरा बना रही थी। दूर पहाड़ की तलहटी में एक छोटा-सा गाँव बसा था — “भानपुर।” वहाँ लोग जल्दी सो जाते थे, क्योंकि गाँव के पास वाले पुराने महल के बारे में कहा जाता था कि वहाँ एक “पिशाच” रहता है। कोई नहीं जानता था उसका नाम, पर हर कोई उससे डरता था।गाँव के बीचोंबीच एक लड़की रहती थी — अनाया। वो अपने पिता के साथ अकेली रहती थी। उसकी माँ की मौत तब