“ Chapter- 6 : डरावनी साज़िश ” रात होने वाली है, आसमान में बादल छाए हुए है, अंधेरे के साथ साथ ठंड भी बढ़ रही है, लगता है शहर में आज फिरसे कोहरा छाने वाला है, प्रोफेसर अपनी कार में सवार अपने घर पर पहुंचते है । प्रोफेसर के आते ही उनका नौकर भवसिंघ घर से बाहर निकल आता है, प्रोफेसर कार से बाहर आते है। भवसिंह :“ साहब आप आ गए… यहां कोई काले सूट वाला आदमी आया था जो आपके बारे में पूछ रहा था। “प्रोफेसर :“ हा… मैने उस से बात की, तुम खाना तैयार