धुन इश्क़ की... पर दर्द भरी - 35

(1k)
  • 2.5k
  • 1.5k

ईशान अपने कमरे ने जाते ही बेड पर थोड़ी देर बैठ जाता है और सोचने लगता है कि उसे अपने गुस्से पर थोड़ा कंट्रोल रखना होगा। वरना सारा प्लान खराब हो जायेगा। जब तक सिमरन दीदी की पहली एल्बम रिलीज नही हो जाती है, उसे घरवालों को सच नही बताना है। वरना वो कही कोई प्रॉब्लम न खड़ी कर दे। तभी उसे कुछ याद आता है और वो नक्ष को फोन करता है। नक्ष - बोल यारा, कितना मजा किया आज! उसने एक्साइटेड होते हुए पूछा। ईशान - आज का दिन ही बुरा है यार! उसके बाद ईशान, नक्ष को पूजा वाली