धुन इश्क़ की... पर दर्द भरी - 34

(104)
  • 1.5k
  • 773

तभी साहिल देखता है कि सिमरन उसे ही देखे जा रही है तो बोलता है कि;साहिल - लगता है कि आज रात यही गाड़ी में रहने का प्लान है तुम्हारा? साहिल की आवाज से सिमरन का ध्यान उस पर से हटता है और वो बोलती है कि;सिमरन - मेरा या तुम्हारा? कबसे बैठकर हंसे जा रहे हो बस! सिमरन ने मुंह बनाते हुए कहा। साहिल को सिमरन ऐसे बहुत प्यारी लगती है तो वो उसे छेड़ने के लिए बोलता है कि;साहिल - किसका? फिर से बोलना! सिमरन - तुम्हारा, और जैसे ही मुंह बनाने वाली होती है, तो उसे आभास होता