मेरे इश्क़ में शामिल रुमानियत है एपिसोड 28 : “चाँदनी में लिखी तक़दीर” --- 1. दरभंगा की सुबह — एक अनोखा सन्नाटा सुबह की किरणें हवेली की दीवारों पर टकराईं, पर आज हवा में कुछ अलग था — जैसे किसी अनकहे रहस्य ने रात भर अपनी साँसें रोकी हों। दरभंगा का गाँव जाग चुका था, पर हवेली अब भी किसी गहरी ध्यानावस्था में थी। दीवारों पर रात का लिखा नाम — “रूहनिशा राज़” — अब सुनहरी चमक में बदल चुका था। गाँव वाले दूर से हवेली को देखते हुए