अधुरी खिताब - 28

  • 117

️ एपिसोड 27 — “भूला हुआ लेखक”(कहानी: अधूरी किताब)---1. रात की ख़ामोशीदिल्ली की वो ठंडी, धुँध से भरी रात थी।घड़ी की सुई जैसे ठहर गई थी — बस टिक-टिक की हल्की आवाज़ गूंज रही थी।रियान कपूर अपने कमरे की लाइट बंद कर रहा था जब पीछे से एक धीमी “ठक” की आवाज़ आई।उसका दिल धक से रह गया।वो धीरे-धीरे मुड़ा। सामने रखी पुरानी किताबों की अलमारी अपने-आप हिल रही थी।अलमारी का शीशा धुंधला था… और उस धुंध में किसी का चेहरा झिलमिलाया।वो चेहरा किसी अनजान आदमी का था।आँखें गहरी, जैसे शब्दों में डूबा कोई इंसान सदियों से बाहर आने की