अधुरी खिताब - 27

---️ एपिसोड 27 — “भूला हुआ लेखक”(कहानी: अधूरी किताब)---1. रात की ख़ामोशीदिल्ली की वो ठंडी रात...घड़ी में बारह बजने वाले थे, जब रियान कपूर अपने कमरे की लाइट बंद कर रहा था।किताब की अलमारी के पास अचानक से हल्की सी आवाज़ हुई —जैसे किसी ने अंदर से दरवाज़े पर थपकी दी हो।उसका दिल धड़क उठा।वो धीरे-धीरे आगे बढ़ा।अलमारी का शीशा धुंधला था… और उस धुंध में किसी का चेहरा झिलमिलाया —एक अनजान आदमी का चेहरा।वो फुसफुसाया,> “तुम्हें मेरी अधूरी कहानी पूरी करनी है…”रियान ने पीछे हटना चाहा, लेकिन पैर जैसे ज़मीन में धँस गए थे।किताबें अपने-आप गिरने लगीं।हर किताब के