अधुरी खिताब - 26

  • 174

एपिसोड 26 : “स्याही का श्राप”1. वापसी की फुसफुसाहटअदिति राठौर के गायब होने के तीन महीने बीत चुके थे।दिल्ली अपनी रफ़्तार में लौट चुकी थी, पर हवेलियों की दीवारों पर कहानियाँ अब भी साँस ले रही थीं।शहर के कोने में एक पुराना बुक-कैफ़े था — “इंक एंड सोल।”वहीं काम करता था रियान कपूर, एक युवा संपादक, जो पुराने पांडुलिपियों को संभालने का काम करता था।उस दिन उसे एक जला हुआ लिफाफा मिला।लिफ़ाफ़े पर बस दो अक्षर लिखे थे — “A.R.”रियान ने जिज्ञासावश उसे खोला।अंदर आधा जला पन्ना था, जिस पर मुश्किल से कुछ शब्द पढ़े जा सकते थे —>