तेरा मेरा सफ़र - 10

अगले दिन होटल का माहौल फिर से usual था — guests, check-ins, calls… लेकिन कियारा का ध्यान बार-बार भटक रहा था। उसका ध्यान अयान पर ही जा रहा था।पिछली शाम की यादें अब भी उसके दिल में ठहरी थीं — वो बारिश, वो खामोशी, और वो एक नज़र जो सब कह गई थी।कॉफी मशीन के पास खड़ी वो सोच रही थी — “क्या मैं ही ज़्यादा सोच रही हूँ? शायद अयान के लिए वो बस एक normal moment रहा होगा…”पर फिर दिल ने धीरे से कहा, “लेकिन जो महसूस हुआ, वो झूठ तो नहीं था।” इन सब बातों को वो