अपना बना ले पिया - 3

  • 288
  • 1
  • 81

अब आगे...वैदेही अपने सारे दर्द को समेट कर फ्रेश होती है और नीचे आती है। घर के बाकी लोग नीचे ही बैठे हुए थे और दोनो का इंतजार कर रहे थे .. ।तभी मीनाक्षी जी की नजर वैदेही पर जाति है और उसे देख कर उसके चेहरे कर एक स्माइल आ जाती है। वो वैदेही की ओर देखते हुए कहती है ,"लो आ गई मेरी बहु ... कही उसे किसी की नजर न लगे.. । "वो वैदेही को देख कर उसको ओर बढ़ जाति है।  सभी लोग वैदेही को देख कर खुश हो जाते है सिवाय साधना जी के वो