अधुरी खिताब - 24

एपिसोड 24 : “दिल्ली की हवेली – जहाँ स्याही अब भी सांस लेती है”---1. दिल्ली की रातदिल्ली की ठंडी हवा में अक्टूबर की नमी घुली थी।साउथ एक्सटेंशन के पुराने इलाके में एक हवेली थी — “राठौर विला।”कई सालों से बंद, पर उस रात उसकी ऊँची खिड़कियों से हल्की नीली रोशनी झिलमिला रही थी।इंस्पेक्टर आदित्य सिंह ट्रेन से दिल्ली पहुँचा।मीरा दास के गायब होने के बाद सबूत सिर्फ़ एक था — किताब का आख़िरी पन्ना, जिस पर लिखा था:> “कहानी अब दिल्ली जाएगी…”दिल्ली पुलिस ने मामला “साहित्यिक पागलपन” कहकर बंद कर दिया था।पर आदित्य जानता था — यह किताब अब