एक-रात एक-राज़ - 14

समर तुम?? तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई जान्हवी विला जाने की ?? “आरोही ने गुस्से मे कहा”अरे बेबी.. इतना गुस्सा नही करते !!मै तुम्हारी बेबी नही हूं,, समझे तुम!!अच्छा मुझसे गुस्सा हो??? “समर ने कहा”मेरा तुमसे कोई रिश्ता नही है,अरे मेरी प्यारी आरोही…तुम्हारा मुझसे रिश्ता नही तो क्या हुआ…मेरे पास तुम्हारे कुछ ऐसे सबूत है, जो तुम्हे जिंदगीभर के लिए जेल मे सडाने के लिए काफी है,, क्या मै पुलिस को बता दूं?? जो गन तुमने छिपाई थी, वो मेरी गन है.. जिसे तुम मेरे घर से चुरा कर लाई थी…तुम क्या चाहते हो ??? “वो बोली”तुमसे मिलना…और पैनड्राइव मेरे पास कोई