बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 76

चैप्टर 76 यह सोचकर खुद पर ही गुस्सा उतर रहा था।वनराज और कार्तिक अपनी अपनी सोच पर गुम है कि तभी उन्हें एक कार की रुकने की आवाज आती है ।जिसकी वजह से दोनों की नजर ज्यादा ज्यादा गेट पर जाती है तो वह देखते हैं कि कार से आरोही उतर रही है।जिसे देखकर कार्तिक को 108 वोल्ट का गुस्सा चढ़ जाता है। इस वक्त कार्तिक को आरोही पर कुछ ज्यादा ही गुस्सा आरहा था। उसे ऐसा लग रहा था जैसे जो शिवाय की जिंदगी में हो रहा है उसे सब की जिम्मेदार आरोही है अगर आरोही उनकी जिंदगी में नहीं आती