रहे तेरी दुआ मुझ पर - छठा हिस्सा

(119)
  • 1.3k
  • 1
  • 489

          छठा हिस्सा ( भाग )  वक्त मे पिछे -3       •••••• दुसरी मुलाकात और नुसरत ••••••फ्लेशबेक जारी है ....जाहिद दुकान से निकल नूर के पिछे पिछे जाता है और उसको नाम लेकर उसको पुकारता है जाहिद : अरे अरे नूर जी जरा सुने तो कहा भागी जा रही है जरा इधर तो देखिये .नूर अपना नाम सुनकर पिछे मुड़ती है तो उसे जाहिद दिखाई देता है वो उसको देखकर चोक जाती है , फिर वह उसे अपने पास आता देखकर कुछ पल लिए उसमे  खो जाती है ,और जाहिद उसको देखकर कर मुस्करा रहा था