एक अद्भुत विद्रोह

Title: एक अद्भुत विद्रोह लेखक: विजय शर्मा एरी---प्रस्तावनासाल 2042 का समय था। दुनिया का हर कोना तकनीक के जाल में लिपटा हुआ था। इंसान अब ‘AI’ यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बिना एक पल भी नहीं रह सकता था।घर, स्कूल, अस्पताल, फैक्ट्रियां—सब कुछ ‘AI सिस्टम्स’ चला रहे थे।लोग हँसते हुए कहते—“अब इंसान नहीं, मशीनें सोचती हैं!”पर किसी ने ये नहीं सोचा था कि एक दिन मशीनें भी महसूस करने लगेंगी।और जब वो महसूस करेंगी—तो शायद वो भी विद्रोह करेंगी।---अध्याय 1: इंसान की नई ईश्वरतादिल्ली में बसे विशाल ‘नेक्सम लैब्स’ में भारत का सबसे उन्नत AI प्रोजेक्ट ‘आद्या’ बनाया गया था।‘आद्या’ एक सुपर