Operation Mirror - 1

 धुंध का सचLocation: अंडरग्राउंड RAW फ़ैसिलिटी, लद्दाखवक्त: सुबह 4:30 बजेकाँपती हुई ठंडी हवा उस बंकर के लोहे के दरवाज़े से टकरा रही थी, जहाँ देश का सबसे ख़ुफ़िया मिशन शुरू होने जा रहा था।RAW हेड विक्रम चौहान की टेबल पर एक फाइल रखी थी। उस फाइल का नाम था –"MIRROR-X: Terminate or Control"और सामने खड़ा था, एजेंसी का सबसे भरोसेमंद, सबसे तेज़, सबसे रहस्यमय एजेंट —आरव रंधावा।विक्रम (धीरे से):"आरव... जिस मिशन पर तुम्हें भेज रहे हैं, वहां तुम दुश्मन से नहीं, अपने आप से लड़ने जा रहे हो।" ये कोई आम मिशन नहीं है आज तक ना ऐसा हुआ ओर