एक छोटे से गाँव में एक लड़का रहता था — नाम था आरव। आरव एक साधारण लड़का था, न ज्यादा पढ़ाई में तेज़, न ही कोई बड़ा सपना। लेकिन उसमें एक जिज्ञासा थी — वो हमेशा सितारों को निहारते हुए सोचा करता था, "क्या इन तारों के पार भी कोई दुनिया है?" हादसाएक दिन, मानसून की तेज़ बारिश में गाँव में मेला लगा था। सब लोग मेले में व्यस्त थे। आरव भी वहाँ गया, लेकिन उसका ध्यान बार-बार आसमान की तरफ जा रहा था। अचानक, बिना किसी चेतावनी के, एक जोरदार बिजली गिरी — सीधा आरव पर।सब कुछ जलकर राख