ब्लैक कार अपनी पूरी तेज रफ्तार में, खाली और काली सडक पर दौड रही थी. इंजन की गडगडाहट और टायरों की आवाज रात की खामोशी को चीर रही थी. कार के अंदर म्यूजिक फुल वॉल्यूम पर बज रहा था—सैंगीत की बीट्स और सडक की हवा एक साथ धडकनों को तेज कर रही थीं.मायरा राव पीछे की सीट पर बैठी थी, उसकी आँखें थोडी डरी, थोडी उत्सुक. हाथों से सीट का हैंडल पकडे हुए वह कार की रफ्तार को महसूस कर रही थी.अबीर. तुम सच में इसे इतनी तेज क्यों चला रहे हो? उसकी आवाज संगीत में दबती रही, लेकिन उसकी