मैं देखूं तेरी फोटो

  • 603
  • 147

मैं देखूं तेरी फोटो ---अध्याय 1 – पहली मुलाक़ातकॉलेज की लाइब्रेरी का एक कोना… चारों तरफ़ सन्नाटा, बस पन्नों की खड़खड़ाहट और पेन की आवाज़ गूंज रही थी। लेकिन मेरी नज़र किताबों पर नहीं, बल्कि उस लड़की पर थी, जो मेरे दिल की सबसे खूबसूरत कहानी लिखने वाली थी – अनन्या।वो जब किताब पलटती थी तो उसके बालों की लट गालों पर गिर जाती, और वो हल्के से झटक कर उसे कान के पीछे कर लेती। उस छोटे से पल में भी मुझे लगता मानो पूरी दुनिया थम गई हो।मैं रोज़ उसी बहाने लाइब्रेरी जाता, ताकि उसकी झलक मिल