समय पथ का यात्री ️ लेखक : विजय शर्मा एरी---प्रस्तावनाकभी-कभी ज़िंदगी हमें ऐसे रहस्यों से रूबरू करा देती है, जो हमारी सोच से परे होते हैं।कहते हैं कि समय सबसे बड़ा शिक्षक है, पर अगर किसी के पास समय में यात्रा करने की शक्ति हो तो?यह कहानी है अभय नाम के एक युवक की, जिसे एक पुरानी डायरी मिलती है और वही डायरी उसे समय यात्री बना देती है।---पहला अध्याय – रहस्यमयी डायरीदिल्ली का एक पुराना इलाक़ा था कश्मीरी गेट। यहाँ पर सैकड़ों साल पुराने हवेलियाँ और जर्जर मकान खड़े थे।अभय, जो इतिहास का छात्र था, अक्सर इन खंडहरों में घूमता